राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में मंगलवार सुबह भाजपा नेता और प्रमुख कुरियर व्यवसायी रमेश ईनाणी की बाइक सवार हमलावर ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। घटना सिटी पेट्रोल पंप के पास हुई, जब ईनाणी स्कूटी पर घर से ऑफिस जा रहे थे। हेलमेट पहने संदिग्ध ने पीठ और पैर पर तीन फायर किए, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल से उदयपुर रेफर किए गए, जहां इलाज के दौरान शाम को उनकी मौत हो गई। इस हत्याकांड ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पूर्व सीएम अशोक गहलोत और RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने सरकार पर निशाना साधा है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सुबह की सैर में मौत का पैगाम
घटना सुबह करीब 11 बजे कृष्णा नगर, चामटी खेड़ा रोड के पास घटी। ईनाणी (55) घटना से ठीक आधा घंटा पहले विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के ऑफिस में थे। घर लौटे और फिर ऑफिस के लिए निकले, तभी बाइक सवार ने ओवरटेक कर फायरिंग शुरू कर दी। गोली पीठ में लगी और आर-पार हो गई। सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद है, जिसमें संदिग्ध हेलमेट पहने भागता नजर आ रहा है। स्थानीय लोगों ने घायल ईनाणी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन ज्यादा खून बहने से उनकी हालत बिगड़ गई।
दिनदहाड़े गोली चलना BJP राज की दिनचर्या’
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस हत्याकांड को राज्य में व्याप्त ‘अराजकता’ का प्रतीक बताते हुए सोशल मीडिया ‘X’ पर तीखा हमला बोला। उन्होंने लिखा, ‘राजस्थान में दिन दहाड़े गोली चलना अब प्रदेश की दिनचर्या में शामिल हो चुका है। गुंडों को अब किसी का डर नहीं रहा। खास हो या आम आदमी, भाजपा के इस राज में सब निशाने पर हैं और सब असुरक्षित हैं।’ गहलोत ने कहा कि ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब जघन्य हत्याओं की खबर न आए। उन्होंने इसे ‘जंगलराज’ करार देते हुए CM भजन लाल शर्मा पर निशाना साधा।
मुख्य आरोपी गिरफ्तार, बाइक और हथियार बरामद
चित्तौड़गढ़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया। SP राजेश मित्तल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान हुई। संदिग्ध की पूछताछ से अन्य सहयोगियों का पता लगाने की कोशिश हो रही है। पुलिस ने पहले फोटो और वीडियो जारी कर जनता से मदद मांगी थी। पुलिस ने कहा, ‘मुख्य संदिग्ध की वीडियो व फोटो जारी किए जा रहे हैं। जो कोई व्यक्ति उक्त संदिग्ध को पहचानता है, वह पुलिस कंट्रोल रूम (7300453344) या कोतवाली थाने (01472-241060) पर सूचना दे। सूचना गोपनीय रहेगी।’ SP मित्तल ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल बाइक और हथियार बरामद कर लिए गए हैं। जमीन विवाद को मुख्य कारण मानते हुए पुलिस ने दो अन्य संदिग्धों को हिरासत में लिया है।



