प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को महिला विश्व कप 2025 की विजेता भारतीय टीम से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ दीप्ति शर्मा के इंस्टाग्राम पर लिखे ‘जय श्री राम’ और बांह पर बने भगवान हनुमान के टैटू को लेकर खास दिलचस्पी दिखाई। दीप्ति ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “मुझे खुद से ज्यादा उन पर विश्वास है। जब भी मैदान पर कठिनाइयां आती हैं, उनका नाम लेती हूं। बस, रास्ता अपने आप बन जाता है।” पीएम मोदी ने दीप्ति की आस्था और दृढ़ता की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे खिलाड़ी ही देश का नाम रोशन करते हैं जो न सिर्फ खेल में, बल्कि जीवन में भी संकल्प और विश्वास रखते हैं।
PM Modi Meets Team India: 2017 की मुलाकात का जिक्र, पीएम की सलाह बनी मोटिवेशन
दीप्ति शर्मा ने बताया कि वह लंबे समय से इस मुलाकात का इंतजार कर रही थीं। उन्होंने 2017 की याद ताजा की, जब विश्व कप फाइनल हारने के बाद पीएम मोदी ने पूरी टीम से मुलाकात की थी। दीप्ति ने कहा, “आपने तब मुझसे कहा था कि असल खिलाड़ी वही है, जो असफलता से सीखे। मेहनत कभी मत छोड़ना। ये शब्द मेरे दिल में बस गए। जब भी निराशा होती है, आपकी स्पीच सुनती हूं। आप जिस तरह स्थितियों को संभालते हैं, वो मुझे गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में मदद करता है।” पीएम मोदी ने हंसते हुए कहा, “अब तो तुमने विश्व कप जीत लिया, अगली बार मुझसे मिलने का बहाना क्या होगा?” इस पर पूरी टीम हंस पड़ी।
PM Modi Meets Team India: फाइनल में दीप्ति का ऑलराउंड प्रदर्शन, 58 रन और 5 विकेट
विश्व कप 2025 का फाइनल 2 मार्च को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 7 विकेट पर 298 रन बनाए। शेफाली वर्मा ने 87 रनों की आक्रामक पारी खेली, जबकि दीप्ति शर्मा ने 58 रनों की जिम्मेदार पारी खेलकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। उनकी पारी में 6 चौके और 1 छक्का शामिल थे।
जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 45.3 ओवरों में 246 रन पर सिमट गई। दीप्ति शर्मा ने 9.3 ओवरों में मात्र 39 रन देकर 5 विकेट झटके। उनकी फिरकी ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को पूरी तरह बांधे रखा। भारत ने मुकाबला 52 रनों से जीतकर पहली बार महिला विश्व कप अपने नाम किया।



